खबर बाज न्यूज़

लाइट की समस्या से ग्राम वासियों को मिली निजात


धमतरी/नगरी -
नगरी के वनांचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत नवागांव के ग्राम कूपपारा में ग्रामीण वर्षों से लाइट की समस्या से जूझ रहे थे आखिर अब ग्रामीण इस समस्या से निजात पा लिए हैं।बता दे इस दीपावली के पावन पर्व पर कई वर्षों से लाईट से वंछित ग्राम कूपपारा ग्राम पंचायत नवागांव के सरपंच, वार्ड पंच, के द्वारा की लाईट व्यवस्था की की गई।कूपपारा में लाइट की व्यवस्था नही होने के कारण ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता था।आए दिन अंधेरे के कारण राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे थे। जिसके लिए ग्राम पंचायत नवागांव के सरपंच, वार्ड पंच के पहल से लाइट की व्यवस्था की गई ।समस्त ग्रामवासी द्वारा मिलकर सरपंच नगिना सोम का आभार व्यक्त किया है।इसके साथ साथ साथ दीपावली की ढेर सारी बधाईया भी दी है।इस लाइट वितरण पर पुखराज यादव समाज सेवक वार्ड पंच छोटू ध्रुव,दाल लाल नेताम,लीलम्बर यादव,सोनकुवर ध्रुव, दूपत ध्रुव,पीताम्बर यादव सभी ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post