Homeबीजापुर तालाब में डूबने से तीन मासूमों की मौत दीपावली पर्व के बीच इस दर्दनाक हादसे से गांव में पसरा मातम, धर्मेन्द्र यादव October 21, 2025 0 बीजापुर ब्रेकिंग-दीपावली के बीच दर्दनाक हादसे से गांव में पसरा मातम।तालाब में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से हुआ हादसा। ग्राम पंचायत पादेडा के हिरोलीपारा की घटना।तालाब में डूबने से तीन मासूमों की मौत। मृतकों में 6 वर्षीय मनिता हपका, 4 वर्षीय नवीन हपका और 5 वर्षीय दिनेश कोरसा शामिल।ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। तीनों एक ही मोहल्ले के निवासी और आपस में रिश्तेदार।प्रशासनिक टीम मौके पर रवाना। You Might Like View all
Post a Comment