दंतेवाड़ा- एनएमडीसी बचेली टाउनसिटी में सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही COD कंपनी पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। कंपनी के सुरक्षा गार्डों का कहना है कि इंचार्ज और सुपरवाइजर कई सालों से फर्जी हाजिरी लगाकर सुरक्षा कर्मियों के नाम पर पैसा निकाल रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, COD कंपनी के मालिक अंजनी त्रिवेदी के नाम से यह सुरक्षा ठेका चल रहा है। पिछले तीन वर्षों से कंपनी के सुरक्षा गार्ड टाउनशिप में ड्यूटी कर रहे हैं। सुरक्षा गार्डों ने आरोप लगाया है कि सुपरवाइजर अनिल, सत्रुहन, नरसिंह थापा और इंचार्ज रंजीत प्रसाद लंबे समय से भ्रष्टाचार कर रहे हैं, लेकिन आज तक किसी स्तर पर कोई जांच नहीं हुई।
गार्डों के अनुसार, टाउनशिप एरिया में कुल 120 ड्यूटी पॉइंट हैं, पर प्रतिदिन केवल 70–75 पॉइंट पर ही सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है। बाकी 40–50 पॉइंट खाली रहते हैं, लेकिन उनका वेतन रिकॉर्ड में दिखाकर अधिकारियों व इंचार्ज द्वारा हड़प लिया जाता है।
गार्डों ने यह भी बताया कि ओटी (ओवर टाइम) के नाम पर भी पैसे की वसूली की जाती है। कई बार यह मामला अधिकारियों और यूनियन के सामने उठाया गया, लेकिन कार्रवाई के बजाय मामले को दबा दिया गया।गार्डों का आरोप है कि एनएमडीसी के अधिकारी भी इस भ्रष्टाचार को नजरअंदाज करते हैं और न तो निरीक्षण करते हैं, न ही शिकायतों पर ध्यान देते हैं।
सुरक्षा कर्मियों ने कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए। उन्होंने मांग की है कि सभी सुरक्षा कर्मियों की उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक फेस मशीन लगाई जाए और अधिकारियों को समय-समय पर निरीक्षण के लिए भेजा जाए ताकि भ्रष्टाचार पर रोक लग सके।
इंचार्ज का चौंकाने वाला बयान
मीडिया द्वारा जब इस पूरे मामले में इंचार्ज रंजीत प्रसाद से संपर्क किया गया, तो उन्होंने फोन पर कहा —
“सर, मैं दिवाली में घर आया हूँ, छठ त्योहार के बाद बचेली लौटकर मिलता हूँ। मैं समझ गया, किसी गार्ड ने आपको बताया होगा। मैं आऊंगा तो आपको खर्चा-पानी कर दूंगा। सारे पत्रकारों को खर्चा देता हूँ, आपको भी दे दूंगा लेकिन अभी खबर मत लगाना ”
इस बयान ने सुरक्षा कर्मियों में और ज्यादा आक्रोश पैदा कर दिया है। उनका कहना है कि ऐसे बयानों से भ्रष्टाचार की पुष्टि होती है और उच्च अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
आंदोलन की चेतावनी
सुरक्षा कर्मियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही जांच शुरू नहीं की गई, तो वे आंदोलन करेंगे। उनका कहना है कि वे अब और अन्याय नहीं सहेंगे।
सुरक्षा कर्मियों की अपील
गार्डों ने जिला प्रशासन, एनएमडीसी प्रबंधन और श्रम विभाग से आग्रह किया है कि—
1. COD कंपनी के खिलाफ तत्काल जांच कराई जाए।
2. फर्जी ड्यूटी और ओटी घोटाले की जांच हो।
3. भ्रष्टाचार में लिप्त इंचार्ज और सुपरवाइजरों को हटाया जाए।
4. टाउनशिप क्षेत्र में बायोमेट्रिक हाजिरी प्रणाली लागू की जाए।
Post a Comment