खबर बाज न्यूज़

स्वास्थ्य विभाग के फर्जी भर्ती का भंडाफोड,जांच हेतु सौंपा ज्ञापन

नारायणपुर -युवा कांग्रेस के टीम ने आज स्वास्थ्य विभाग में 2008 विज्ञप्ति पत्र क्रमांक 147 पर फर्जी नियुक्ति पर जांच करने हेतु जिला प्रशासन के मुख्या कलेक्टर मैडम को विस्तार से पूरी सबूत वा तथ्य के साथ ज्ञापन सौंपे।

युवा कांग्रेस नेता जय वट्टी ने बताया कि 2008 में विज्ञापन जारी किया गया था जिसमें निम्न प्रकार की भर्ती निकाली गई थी ड्रेसर, वाड बॉय,धोबी,आया, स्वीपर, जिसमें 'भृत्य' पोस्ट सम्मिलित वा उल्लेखित ही नहीं की गई थी उसके बावजूद 2008 में भृत्य' के पद पर विनोद कुमार तिवारी को अनुशासनहीन तरीके से नियुक्त किया गया तत्पश्चात 2010 में शासन द्वारा किसी भी प्रकार की विज्ञापन जारी नहीं की गई थी उसके बाद सहायक ग्रेड 2 में भास्कर प्रसाद तिवारी को गारपा मे नियुक्ति किया गया स्वास्थ्य विभाग में पूरी तरिके से फर्जी भर्ती किया गया था जो कि नारायणपुर जिले के युवाओं के अधिकार को उनके हक को छीनने का घिनौना काम किए है युवा कांग्रेस द्वारा जिले के युवाओं के अधिकार वा हक दिलाने का के लिए आने वाले समय में शीर्ष लीडरों के द्वारा विधानसभा सत्र में भी युवाओं के हक को उठाया जाएगा।

हम युवा कांग्रेस के साथियों के साथ आज मैडम को ज्ञापन दिए है कलेक्टर मैडम ने बताया कि जल्द ही इसकी जांच पारदर्शिता तरीके से करवाएंगे और जो भी कर्मचारी अधिकारी है जो इस फर्जी भर्ती में संलिप्त है उनके ऊपर कारवाही करने का आश्वासन दिए है।जल्द ही इन पर कार्यवाही नहीं होती व जांच पारदर्शिता तरीके से नहीं होती तो युवा कांग्रेस नारायणपुर के द्वारा उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन की होगी।

इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस अध्यक्ष बोधन देवांगन,युवा कांग्रेस युवा पार्षद जय वट्टी,बिट्टू नेताम,महेश कश्यप,राजकुमार नूरेटी,रमेश ध्रुव, किसलय देवांगन,रोहित कुंजाम,बीरू, बलदेव गावड़े,महेश पोयाम, लवण,तरुण देहारी, भीष्म दुग्गा, हिमांगत ध्रुव वा समस्त युवा कांग्रेस के साथि सम्मिलित रहे।
देखे वीडियो -



Post a Comment

Previous Post Next Post