खबर बाज न्यूज़

नगरी नगर की धरोहर को सहेजने हेतु नगर पंचायत के सभापति ने पार्षद निधि से किया सहयोग की अनुशंसा

धमतरी/नगरी - नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 12 स्थित रावण भाटा रामलीला मैदान में बने मंच के संधारण कार्य के लिए वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद अंबिका ध्रुव तथा वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद एवं नगर पंचायत के सभापति अश्वनी निषाद ने अपनी पार्षद निधि से कुल 2 लाख 25 हजार रुपए की अनुशंसा की है। इस राशि से रामलीला मैदान में रंगमंच का निर्माण एवं संधारण कार्य किया जाएगा, जिससे नगर की इस प्राचीन पहचान को संरक्षित और सहेजा जा सकेगा।

नव आनंद कला मंदिर एवं विजयदशमी महोत्सव समिति के  अध्यक्ष मोरध्वज पटेल, दीपेश निषाद, अनिल वाधवानी, रविद्र साहू निहाल देवांगन, अशोक पटेल और नगर व्यवस्था समिति के अध्यक्ष नंदकुमार यादव नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा नरेश छेदेया द्वारा दोनों पार्षदों का शाल-श्रीफल भेंट कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
जनप्रतिनिधियों के इस प्रयास को नगर की जनता ने सराहा। नगरवासियों का कहना है कि यह सहयोग नगर की सांस्कृतिक धरोहर को बचाने और आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। विशेष बात यह रही कि पार्षदों ने अपने कार्यकाल की शुरुआत से ही इस प्रकार की निधि प्रदान कर जनता के दिलों में एक अमिट पहचान बनाई है।

नगर में इस नेक कार्य की जमकर प्रशंसा हो रही है। साथ ही, यह भी उल्लेखनीय है कि 2025 में नगर पंचायत नगरी के नए गठन के बाद से ही नगर की प्राचीन पहचान और धरोहरों को सहेजने के लिए पूरी टीम लगातार सक्रिय है, जिसके कारण नगर पंचायत चर्चा का केंद्र बनी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post