खबर बाज न्यूज़

उत्कृष्ट पुलिसिंग के लिए प्रसिद्ध "सिंघम" कहलाने वाले पुलिस निरीक्षक शरद ताम्रकार का सिहावा थाने में पदस्थापन

धमतरी - जिले के पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने पुलिस निरीक्षक शरद ताम्रकार का तबादला सिहावा थाने में किया है। शरद ताम्रकार अपनी बेहतरीन पुलिसिंग, अनुशासन और देर रात तक सक्रिय गश्त के लिए चर्चित हैं।

शरद ताम्रकार वर्ष 2010 से पुलिस विभाग की सेवा में हैं और उन्होंने प्रदेश के कई चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में कार्य किया है। उन्होंने नक्सल प्रभावित सुकमा, मुंगेली, महासमुंद जैसे जिलों में सेवा देने के साथ-साथ धमतरी जिले के सिटी कोतवाली, भखारा और नगरी थानों में भी जिम्मेदारी निभाई है।

नगरी थाने में पदस्थ रहते हुए ताम्रकार ने क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए देर रात तक गश्त, संवेदनशील इलाकों में निगरानी, और जनता से निरंतर संवाद जैसी प्रभावी पहलें कीं। उनकी इस कार्यशैली से नगरी क्षेत्र में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ हुई और आम लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ताम्रकार की सख्त लेकिन न्यायपूर्ण कार्यशैली के कारण असामाजिक तत्वों में हमेशा भय का माहौल रहता था। यही वजह है कि क्षेत्रवासी उन्हें प्यार से “सिंघम” कहकर पुकारते हैं।

अब जब उनकी पदस्थापना सिहावा थाने में हुई है, तो क्षेत्र के लोगों को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं। सिहावा थाना क्षेत्र में बेलरगांव, सांकरा, सिहावा, सेमरा, बिरगुड़ी जैसे बड़े गांव शामिल हैं। यह क्षेत्र पुलिस के लिए हमेशा सक्रिय उपस्थिति की मांग करता है, ऐसे में एक अनुभवी और तत्पर अधिकारी के रूप में शरद ताम्रकार की नियुक्ति को पुलिस विभाग और जनता दोनों के लिए सकारात्मक माना जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post