खबर बाज न्यूज़

छत्तीसगढ़ की 25वी स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा नये विधानसभा भवन व राज्योत्सव के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए विधायक अनुज

रायपुर - आज राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ की 25वी स्थापना दिवस को रजत जयंती के रूप में पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा नये विधानसभा भवन का उद्घाटन, राज्योत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया | आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने नवीन विधानसभा भवन लोकार्पण, नवा रायपुर में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण किया एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण, ट्राइबल म्यूजियम का उद्घाटन, ब्रह्माकुमारी शांति शिखर भी गए। इसके साथ ही श्री सत्य साईं हॉस्पिटल में हार्ट सर्जरी से ठीक हुए बच्चों से "दिल की बात" कार्यक्रम में हिस्सा लिए। 


उक्त कार्यक्रमों में विधायक अनुज शर्मा भी शामिल हुए| इस अवसर पर उन्होंने मीडिया सें कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को बहुत बधाई और शुभकामनाएं।पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के प्रयास से 25 वर्ष पूर्व हमारे इस सुंदर छत्तीसगढ़ का निर्माण हुआ था। आज राज्य स्थापना दिवस पर स्व. अटल जी के संकल्प को मन में रखकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में हम विकसित छत्तीसगढ़ निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।हमारीं विष्णु देव साय सरकार के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में तेज़ी से विकास हों रहें हैं। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने छत्तीसगढ़ के नये अत्याधुनिक और भव्य विधानसभा भवन का लोकार्पण किया। यह भवन केवल एक इमारत ही नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और आस्था का प्रतीक भी है। ‘धान का कटोरा’ कहलाने वाले छत्तीसगढ़ की पहचान को इस भवन की वास्तुकला में बखूबी पिरोया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post