कोंडागांव - शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोंडागांव में दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। यह आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. (श्रीमती) सरला आत्राम के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई, इसके पश्चात प्राचार्य डॉ. सरला आत्राम ने सभी उपस्थित जनों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की एकता, दृढ़ संकल्प और राष्ट्रनिर्माण के प्रतीक थे। उन्होंने विविध राज्यों और संस्कृतियों को एक सूत्र में पिरोकर आधुनिक भारत की नींव रखी। हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश की प्रगति में अपना योगदान देना चाहिए।
इसी क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के जिला संगठक श्री शशिभूषण कन्नौजे ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को सरदार पटेल के कार्यों से प्रेरणा लेकर देश की एकता, सद्भावना और विकास के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे समाजसेवा और राष्ट्रनिर्माण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएँ।
कार्यक्रम के तहत एकता रैली, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता, तथा उद्बोधन सत्र जैसे विविध आयोजनों का भी आयोजन किया गया, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के माध्यम से विद्यार्थियों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश जन-जन तक पहुँचाया।
इस अवसर पर प्राध्यापक श्री शशिभूषण कन्नौजे, श्री पुरोहित शोरी, श्रीमती रूपा शोरी, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्री समलेश पोटाई, सहित समस्त प्राध्यापकगण, एनएसएस के स्वयंसेवक तथा छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
Post a Comment