खबर बाज न्यूज़

माजीसा राइस मिल से 600 बोरी अवैध धान जब्त


कोण्डागांव - कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025 अंतर्गत धान खरीदी के दौरान धान के अवैध परिवहन और भण्डारण पर कड़ी निगरानी रखी जा रही हैं।  इसी क्रम में आज माजीसा राइस मिल से 600 बोरी वाहन सहित जप्त किया गया है।

खाद्य अधिकारी श्री नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि धान के बारियों से भरी उक्त  वाहन को बस्तर जिले के सिवनी संग्रहण केंद्र से लाया जा रहा था और धमतरी जिला के रामसेवक एंड संस राइस मिल जाना था जबकि माजीसा मिल मे ले जाया जाना पाया गया। इस मामले में अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post