खबर बाज न्यूज़

स्लरी पाइपलाइन विवाद, बचेली में बवाल।

रिपोर्टर - कमलेश सिंह ठाकुर 

NMDC स्लरी पाइपलाइन के विस्तार को लेकर बचेली में तनाव, घरों पर बुलडोज़र चलाने के प्रयास का विरोध। पूर्व जि.पं. अध्यक्षा तुलिका कर्मा मौके पर पहुंचीं, बिना विस्थापन कार्रवाई पर प्रशासन पर भड़कीं।

SDM को खरी-खोटी सुनाते हुए 'बुलडोज़र राज' पर सवाल उठाए, तत्काल अधिकारी को मौके पर बुलाया। प्रशासनिक अधिकारियों की गैर-हाजिरी पर कर्मा ने नाराजगी जताई, धरने पर बैठने की चेतावनी दी। वार्डवासियों की सहमति से उचित समाधान के लिए कल संयुक्त बैठक करवाने का आश्वासन। बिना निवारण धरना या SDM कार्यालय का घेराव होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post