खबर बाज न्यूज़

लगातार आत्मसमर्पण से बौखलाए माओवादियों का नया प्रेस नोट जारी

बीजापुर ब्रेकिंग -

लगातार आत्मसमर्पण से बौखलाए माओवादियों का नया प्रेस नोट जारी।

पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी ने आत्मसमर्पित नक्सली कमलू पुनेम को बताया अवसरवादी और डरपोक।

पार्टी से 2 लाख लेकर भागने और पुलिस के सामने सरेंडर करने का लगाया आरोप।
सोनू और सतीश को भी बताया गद्दार।

माओवादी बोले आंदोलन कमजोर नहीं और होगा तेज।

प्रशासन का कहना माओवादियों को मुख्य धारा में लौटने से कर रहे गुमराह।

Post a Comment

Previous Post Next Post