गरियाबंद - नगरी के समाजसेवियों द्वारा गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लाक में जाकर एक विक्षिप्त मांनसिक पीडित व्यक्ति की मदद:- नगरी के युवा समाजसेवियों द्वारा दिनों दिन एक उत्कृष्ट सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
बता दें पहले ये समाज सेवियो ने अपने गांव/ शहर जिले की गरीब असहाय पीडित, विक्षिप्त व्यक्तियों को उचित इलाज एवं भरण पोषण के लिए उचित व्यवस्था हेतु संस्था भेजते थें लेकिन अब समाजसेवियो ने गारियाबंद कें मैनपुर ब्लाक मे एक विक्षिप्त मानसिक पीडित व्यक्ति उम्र - 32 वर्ष कई दिनो तक घूम रहा था जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक जैन जी गारियाबंद थाना प्रभारी हुर्रा जी मैनपुर अपना घर आश्रम रायपुर के श्री सुल्तानिया जी समाज सेवी श्री सन्नी छाजेड़ ,सत्यम भट, खेमराज साहू , तीरथ राज, डी. के यादव . पटेल जी पत्रकार मैनपुर के सहयोग से पीडित विक्षिप्त व्यक्ति को अपना घर आश्रम रायपुर भेजा गया जहां उसका उचित देखरेख मे इलाज तथा भरण पोषण किया जाएगा ।
Post a Comment