धमतरी - यादव समाज की अनूठी परंपराः कार्तिक पूर्णिमा पर सिहावा में गोवर्धन पूजा एवं राउत नाचा का भव्य आयोजन महानदी के तट पर होता है प्रतिवर्ष यह आयोजन, आस्था और संस्कृति का अदभूत संगम...
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर एक ओर जहां देशभर में गुरु नानक जयंती का पर्व श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया, वहीं धमतरी जिले के सिहावा स्थित महानदी उद्गम तट पर सर्व यादव समाज द्वारा पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ गोवर्धन पूजा एवं भव्य राउत नाचा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीकृष्ण एवं गोवर्धन पर्वत की पूजा-अर्चना से हुआ। विधिवत पूजा के उपरांत बछड़े को खिचड़़ी खिलाने की परंपरा का निर्वाह किया गया, जो इस आयोजन का विशेष आकर्षण रहा। समाज के युवाओं ने भगवान श्रीकृष्ण, बलराम, राधा और बाल सखाओं की भूमिका में मनमोहक झांकी प्रस्तुत की। इसके बाद पारंपरिक वाद्यंत्रों की मधुर ध्वनि और लोक दोहों की गूंज के साथ राउत नाचा का ऐसा मनोहारी प्रस्तुति इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अंचल सहित मैनपुर-गरियाबन्द, दुधावा-कांकेर,कोंडागांव कालाहांडी-ओड़िसा की राऊत नाचा दल शामिल हुये जिसने उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन को देखने सिहावा अंचल सहित आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पूरा स्थल मेले जैसा उल्लासपूर्ण दृश्य प्रस्तुत कर रहा था। यादव समाज का 'गोवर्धन पूजा एवं राउत नाचा समाज की सदियों पुरानी परंपरा है, जिसे आज भी पूरे श्रद्धा भाव से निभाया जा रहा है। यह पर्व केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं बल्कि भाईचारे, एकता और सामाजिक सद्भावना का संदेश भी देता है।
कार्यक्रम की मंच संचालन चंद्रभ
Post a Comment