खबर बाज न्यूज़

युवा सशक्तिकरण एवं स्वालंबन कार्यशाला

गरियाबंद जिला के देवभोग सरस्वती शिशु मंदिर में ग्राम विकास गतिविधि के तहत युवा सशक्तिकरण एवं स्वालंबन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाना ,समाज में युवाओं की सक्रिय भागीदारी का बढ़ाना ,परिवार एवं समाज में नेतृत्व क्षमता विकसित करना है।
इस कार्यक्रम में आचार्य देवेन्द्र वर्मा जी प्रांत प्रमुख ग्राम विकास गतिविधि छत्तीसगढ़,विवेक दीवान -ग्राम विकास गतिविधि प्रांत कार्यकारिणी सदस्य,उदयनाथ बाबा - अनंत महिमा शक्ति सागर सागर गौ सेवा केन्द्र कांडसर,गौरीशंकर कश्यप - अध्यक्ष जिला पंचायत गरियाबंद,तस्मित पात्र - व्यवस्था प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजिम विभाग एवं क्षैत्र के अनेक युवा भाग लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post