धमतरी/नगरी - सम्पूर्ण नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम के तहत नेत्र शिविर का आयोजन धमतरी जिला के ब्लॉक नगरी मे आयोजन किया गया।
ब्लॉक के वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी योगेंद्र बोरझा ने बताया कि
सम्पूर्ण नेत्र सुरक्षा अभियान के तहत सभी प्रकार के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। मोतियाबिंद के साथ ओपेसिटी, रेटीना के केस, गलोकोमा, रिफ्रेक्टिव ईरर के मरीजों का इलाज एवं निदान किया जा रहा है एवं मुख्य नेत्र की सुरक्षा एवं देख भाल जरुरी है।समय पे नेत्र की परिक्षण आवश्य्क है एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन पश्चात फॉलोअप आवश्य्कता है।
इस विषय पर नेत्र सहायक अधिकारीयों को दिशा निर्देश दिया गया। संभावित सभी मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन हेतु प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया गया। ब्लॉक के 257 गांव मे टीम पहुंच कर 920 मोतियाबिंद मरीजों की पहचान किए एवं सुरुवाती स्तर मे इनमे से 60 मरीजों का पहले ऑपरेशन किया जा चूका है ।आँख से संबधित अन्य मरीजों का उपचार एवं निदान किया गया।
जिसमे जिला के कर्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. यु. एल. कौशिक एवं ब्लॉक के ब्लॉक मेडिकल अधिकारी डॉ अरुण नेताम,एवं जिला से अंधात्व जिला नोडल डॉ राजेश सूर्यवंशी अधिकारी शामिल हुए ।
देखे वीडियो -
Post a Comment