खबर बाज न्यूज़

शहीद भूतपूर्व छात्र-सैनिक को श्रद्धांजलि


कोंडागांव
शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोंडागांव में आज नक्सल विरोधी अभियान में शहीद हुए महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र-सैनिक को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय परिसर में गंभीर और भावनात्मक वातावरण में किया गया, जिसमें महाविद्यालय परिवार ने एक सुर में अपने वीर छात्र को याद किया।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सरला आत्राम ने पुष्प अर्पित कर शहीद के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा अपने संवेदनापूर्ण संबोधन में कहा - हमारे महाविद्यालय के इस वीर छात्र ने राष्ट्र की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है।
उनका यह बलिदान न केवल महाविद्यालय के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। ऐसे वीर सपूत सदैव हमारे हृदय में अमर रहेंगे।”

प्राचार्य डॉ. आत्राम ने महाविद्यालय परिवार की ओर से कहा कि “उनकी शहादत सदैव नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बनी रहेगी।”

इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
सभी ने शहीद को श्रद्धांजलि दी और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post