ग्वालियर में आयोजित पूर्व गणतंत्र दिवस परेड में शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागाँव के स्वयंसेवक उमिता मरकाम एवं भगत नेताम, शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव से दीपाली नेताम शहीद महेंद्र कर्मा विश्विद्यालय बस्तर जगदलपुर से चयनित होकर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उमिता, भगत एवं दीपाली अपनी बस्तर की कला संस्कृति तथा प्रतिभा का प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं जो कि 5 नवंबर से 14 नवंबर 2025 तक आई टी एम विश्वविद्यालय ग्वालियर मध्यप्रदेश में आयोजित किया गया है।इस अवसर पर जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे ने छात्रों को गणतंत्र दिवस के महत्व और देश के प्रति उनके कर्तव्यों के बारे में बताया तथा यह भी कहा स्वयंसेवक इस शिविर को पूरा करके यदि आगे के लिए चयनित होते है तो 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की राजधानी नई दिल्ली में होने वाले परेड में भाग लेंगे तथा गणतंत्र दिवस परेड के साक्षी बनेंगे। कार्यक्रम अधिकारी समलेश पोटाई ने भी छात्रों का बेहतर प्रदर्शन करने के लिए हौसला बढ़ाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागाँव की प्राचार्य डॉ. सरला आत्राम ने भी छात्रों की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें आगे भी इसी तरह के आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस आयोजन से छात्रों में देशभक्ति और प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ रही है।
Post a Comment