बीजापुर ब्रेकिंग -
माओवादी संगठन में बड़ा मतभेद उजागर।
माओवादी संगठन अब तीन गुटों में बंटा, ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो, सेंट्रल रीजनल ब्यूरो और तेलंगाना राज्य समिति।
ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो (ERB) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बाकी दोनों इकाइयों पर साधा निशाना।
ईआरबी ने तेलंगाना राज्य समिति पर लगाया एकतरफा आत्मसमर्पण और गुप्त समझौते का आरोप।
सेंट्रल रीजनल ब्यूरो (CRB) पर भी आत्मसमर्पण और पलायनवाद को बढ़ावा देने का आरोप।
ईआरबी ने साफ किया अब हम इन गुटों की नीतियों से असहमत।
सुरक्षाबलों की लगातार नक्सल आपरेशनों से मिल रही सफलताओं से नक्सल संगठन हो रहा कमजोर।
नक्सली संगठन में आंतरिक फूट गहराई, तीन गुटों में बंट गया संगठन।
Post a Comment