नारायणपुर - छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जहां पूरे प्रदेश में उत्सव की धूम रही, वहीं नारायणपुर जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को नजरअंदाज किए जाने का मामला सामने आया है।
कांग्रेस पार्षद विजय सलाम ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा
सरकार अपने ही माई छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति लापरवाह हो गई है। रायपुर में महतारी की मूर्ति पहले ही खंडित कर दी गई थी और अब नारायणपुर में भी प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। न दीप जलाया गया, न फूल अर्पित किए गए, न सजावट की गई।
सलाम ने बताया कि कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित महतारी की मूर्ति पर धूल और दाग जमे हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जिस तरह से राज्य उत्सव के दौरान मंचों पर करोड़ों रुपए खर्च किए, उसी तरह से महतारी की प्रतिमा का भी सम्मान किया जाना चाहिए था।
मंच में रोशनी हे, पर महतारी के मूर्ति मं अंधियारा हे। ये केवल अनदेखी नइ, बल्कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता के प्रति अपमान हे।विजय सलाम, पार्षद, कांग्रेस
उन्होंने सरकार से मांग की है कि हर जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, पूजा-अर्चना और श्रद्धांजलि कार्यक्रम अनिवार्य किए जाएं, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ अपनी मातृभूमि के प्रति सम्मान महसूस कर सकें।
स्थानीय नागरिकों ने भी कहा कि प्रशासन अगर समय रहते मूर्ति की साफ-सफाई और साज-सज्जा का ध्यान रखता, तो यह स्थिति नहीं बनती।
Post a Comment