खबर बाज न्यूज़

सरायपाली के झिलमिला में तुलसी विवाह का भव्य आयोजन संपन्न


सरायपाली- ग्राम झिलमिला में आज धार्मिक परंपराओं और श्रद्धा के साथ तुलसी विवाह कार्यक्रम का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम पूरे ग्रामवासियों की उपस्थिति में अत्यंत हर्षोल्लास और भक्ति भावना के साथ संपन्न हुआ।

इस पवित्र अवसर पर वर पक्ष से सुशील साहू एवं सरिता साहु तथा वधू पक्ष से झास्केतन मेहर एवं कुमोदिनी मेहर ने विवाह की सभी धार्मिक विधियाँ पूरी कीं। तुलसी माता और भगवान शालिग्राम के इस दिव्य मिलन को पूरे ग्रामवासियों ने मंत्रोच्चार, भजन-कीर्तन और दीप प्रज्वलन के साथ मनाया।गांव के सभी श्रद्धालु महिला-पुरुषों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विवाहोत्सव को आनंदमय बनाया। कार्यक्रम के बाद सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण भी किया गया।

यह आयोजन भारतीय संस्कृति और परंपरा के संरक्षण का एक सुंदर उदाहरण बना। ग्राम झिलमिला के लोगों ने एकता और भक्ति की मिसाल पेश करते हुए धार्मिक उत्सव को सफल बनाया।

देखे वीडियो - 





Post a Comment

Previous Post Next Post