खबर बाज न्यूज़

विकासखंड स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2025 का भव्य शुभारंभ — माकड़ी हाई स्कूल बना उत्सव का केंद्र

माकड़ी - बस्तर क्षेत्र में खेल भावना और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विकासखंड स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2025 का तीन दिवसीय आयोजन माकड़ी हाई स्कूल  में 3 नवम्बर से 5 नवम्बर 2025 तक मनाया जा रहा है। इस आयोजन में क्षेत्र के सैकड़ों खिलाड़ी और प्रतिभागी उत्साहपूर्वक हिस्सा ले रहे हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ और उद्देश्य
सोमवार, 3 नवम्बर को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्वजारोहण और मशाल प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को पहचान देना, युवाओं को खेलों से जोड़ना और बस्तर की पारंपरिक खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करना है।

तीन दिनों तक चलेगा खेलों का महासंग्राम
ओलंपिक के दौरान फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, खो-खो, रस्साकशी सहित कई पारंपरिक और आधुनिक खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। खिलाड़ियों में जीत का उत्साह और खेल भावना देखते ही बनती है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाया उत्सव का रंग
खेलों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों द्वारा बस्तर की पारंपरिक नृत्य और संगीत प्रस्तुतियां दी जा रही हैं, 

खिलाड़ियों को मिलेगा सम्मान
समापन दिवस यानी 5 नवम्बर को विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजन समिति ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल युवाओं में खेल भावना बढ़ती है बल्कि बस्तर की सांस्कृतिक पहचान को भी मजबूती मिलती है।


जनपद पंचायत अध्यक्ष जुगबती पोयम, सरपंच रुक्मणी पोयम, जिला पंचायत सदस्य भगवती नेताम , जिला पंचायत सदस्य रदमा बघेल,जनपद सदस्य वीरेंद्र प्रधान, मंडल अध्यक्ष संजू ग्वाल, महामंत्री ललित पोयम, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष लछिंदर मरकाम , किसान मोर्चा प्रदेश प्रतिनिधि चंदन साहू, युवा मोर्चा अध्यक्ष रोशन सेन, युवा मोर्चा महामंत्री विष्णु पांडे,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, जनपद सीईओ, विद्यालय प्रबंधन,  एवं ग्रामवासी इस आयोजन में सक्रिय सहयोग दे रहे हैं। सभी ने इस आयोजन को क्षेत्र के गौरव और एकता का प्रतीक बताया।

माकड़ी हाई स्कूल में आयोजित यह तीन दिवसीय विकासखंड स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2025 न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच दे रहा है, बल्कि बस्तर की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और उत्साह का प्रतीक बनकर क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार कर रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post