खबर बाज न्यूज़

ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन एवं शहर सीरत-उन-नबी कमेटी,रायपुर के संयुक्त तत्वावधान मेंगुरु नानक जयंती पर भव्य स्वागत समारोह आयोजित

रायपुर- गुरु नानक देव जी के 557वें प्रकाश पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़ सिख समाज द्वारा आज रायपुर शहर में भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस का स्वागत फूल वर्षा एवं सिख समाज के गुरुओं को पुष्पमालाएं पहनाकर किया गया।

ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन एवं शहर सीरत-उन-नबी कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में इस जुलूस का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर शाहिद स्मारक, जी.ई. रोड पर एक सुंदर मंच बनाया गया, जहाँ मुस्लिम समाज की ओर से जुलूस में आए श्रद्धालुओं को पानी की बोतलें एवं आइसक्रीम वितरित की गईं।

इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता फ़ैसल रिज़वी एवं शहर सीरत-उन-नबी कमेटी के सदर मोहम्मद सोहेल सेठी ने अपने संबोधन में कहा कि —

“छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परंपरा हमेशा से भाईचारे, एकता और सेक्युलरिज़्म की प्रतीक रही है। हम सभी त्योहारों को मिल-जुलकर मनाते हैं और आज गुरु नानक जयंती के अवसर पर भी उसी सौहार्द की मिसाल पेश की गई है।”

इस अवसर पर संगठन के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे —
संरक्षक: सैयद फैसल रिज़वी साहब
मजलिस-ए-शूरा के सदस्य: नज़र हुसैनी साहब
वरिष्ठ सदस्य: एम.के. गौरी साहब, रफीक साहब
प्रदेश अध्यक्ष: जनाब मोहम्मद सिराज साहब
संभाग उपाध्यक्ष: जुबैर मोहम्मद साहब
संभाग संरक्षक: गुलाम रसूल साहब
सह-संरक्षक: रिज़वान हमीदी साहब
संभाग उपाध्यक्ष: रहमतुल्ला खान साहब,
संभाग प्रभारी: अलकाफ गनीवाल साहब
संभाग अध्यक्ष: शाज़ी रशीद,
सचिव: फहीम अंसारी साहब,
शहर सीरत-उन-नबी 
कमेटी के सदर: जनाब सोहेल सेठी साहब
सीरत कमेटी सदस्य: अब्दुल नादिर खान, 
शेख शकील, गुड्डा सेठी, फ़हीम अंसारी तथा अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

यह जानकारी शहर सीरत-उन-नबी कमेटी, रायपुर के मीडिया प्रभारी शेख शकील एवं अब्दुल नादिर खान द्वारा दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post