खबर बाज न्यूज़

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव की धूमः मुंगेली में सीजी सुपरस्टार विधायक अनुज शर्मा ने बांधा समा,मंत्रमुग्ध हुए दर्शक


रायपुर - छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुंगेली जिला प्रशासन द्वारा आयोजित राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार पद्मश्री अनुज शर्मा ने अपने टीम के साथ प्रस्तुति दी| अनुज के गीतों की रंगीन छटा बिखरी, जिससे शाम सुरमई हो गई। रंगीन छटा में गीतों की यूँ महफ़िल सजी की हर कोई अनुज के गीतों को गाते गुनगुनाते, थिरकते नजर आए। अनुज शर्मा ने छत्तीसगढ़ महतारी पे बनी अपने नये गीत जय छत्तीसगढ़ दर्शकों को सुनाया|

इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ने छत्तीसगढ़वासियों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ ने अपने 25 वर्षों की गौरवपूर्ण यात्रा में निरंतर उन्नति की है। अपनी लोक-कलाओं, जनजातीय परंपराओं, जैव-विविधता, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्रगति के बल पर प्रदेश ने राष्ट्रीय और वैश्विक मंचों पर अपना विशिष्ट स्थान बनाया है। आज राज्य हर क्षेत्र में “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया” की भावना को साकार कर रहा है। यह आयोजन छत्तीसगढ़ की गौरवशाली 25 वर्षों की यात्रा, हमारी संस्कृति, परंपरा और विकास की उपलब्धियों का जीवंत प्रतीक है, इस अवसर पर उपस्थितजनो एवं प्रदेशवासियो को राज्योंत्सव की शुभकामनायें व मुंगेली जिला प्रशासन को सफल आयोजन के लिए 
बधाई दिए।
इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी स्टाल भी लगाए गए थे।उक्त कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधी, समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं भारी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post