दंतेवाड़ा - रविवार को दंतेवाड़ा बाजार शेड में सरपंचों का बैठक आयोजित किया गया था जिसमें जिले के सभी ग्राम के सरपंच उपस्थित हुए सर्वप्रथम राय कुमारी के माध्यम से सरपंच संघ अध्यक्ष पद हेतु प्रयास किया गया किंतु दो प्रत्याशी होने के कारण चुनाव के प्रक्रिया के माध्यम से कराया गया।
पूरे चुनाव प्रक्रिया में वरिष्ठ सरपंच महादेव नेताम राम कुमार नाग घासीराम कश्यप टिंगरू राम लेकाम आदि के मार्गदर्शन में चुनाव कराया गया चुनाव में सुरेंद्र भास्कर ने अपने प्रतिद्वंवीं करन तामो को 23 वोटों से हराकर विजय प्राप्त किया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर हड़मा कवासी, मीना मंडावी व दीपमाला कर्मा को बनाया गया। सचिव के पद पर पवन कोर्राम सहसचिव रवि तेलाम तथा कोषाध्यक्ष शैलेश अटामी को बनाया गया। संरक्षक व सलाहकार समिति में महादेव नेताम अकलबती नाग राम कुमार नाग घासी राम कश्यप टिंगरू राम लेकाम आदि को बनाया गया ।
बैठक में गीदम ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ पोड़ीयाम दंतेवाड़ा जिलाध्यक्ष जोगा राम मरकाम कुआकोंडा ब्लॉक अध्यक्ष राजूराम कड़ती आदि की गरिमामई उपस्थित में सम्पन्न हुआ।
Post a Comment