नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत गरियाबंद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) के डीजीएन डिवीजन में सक्रिय दो हार्डकोर माओवादी एसडीके एरिया कमेटी सदस्य संतोष उर्फ लालपवन और सीनापाली एरिया कमेटी सदस्य मंजू उर्फ नंदे—ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है, दोनों ही नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित था, शासन की आत्मसमर्पण–पुनर्वास नीति और गरियाबंद पुलिस की लगातार अपील से प्रभावित होकर दोनों माओवादियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ते हुए मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया है, पुलिस के अनुसार दोनों लंबे समय से गरियाबंद और ओडिशा सीमा से जुड़े जंगल क्षेत्रों में सक्रिय थे, और कई गंभीर नक्सली घटनाओं में शामिल रहे हैं, गरियाबंद पुलिस ने शेष सक्रिय माओवादियों से भी अपील की है, कि वे आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटें, आत्मसमर्पण के लिए नक्सल सेल गरियाबंद – 94792-27805 पर संपर्क किया जा सकता है।
नक्सल उन्मूलन को बड़ी सफलता दो हार्डकोर ईनामी माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, कुल 10 लाख का था इनाम
धर्मेन्द्र यादव
0
Post a Comment