नारायणपुर - न्यू उड़ान जनसेवा फाउंडेशन द्वारा धमतरी के अग्रसेन भवन में एक भव्य एवं बहु-आयामी कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में फैशन, कला, शिक्षा एवं कौशल विकास से जुड़े विविध सेगमेंट शामिल रहे,जिसमें फैशन और ब्यूटी के क्षेत्र में प्रतिभाएं सामने आई विजेताओं को पुरस्कार वितरण करने फिल्म अभिनेत्री नाचे मयूरी फेम एवं टीवी सीरियलों की व्यस्त अभिनेत्री सुधा चंदन पहुंची पहले वे मीडिया से मुखातिब हुई उसके बाद उनका स्वागत हुआ,स्टेज में पहुंचते ही उन्होंने अपनी फिल्म नाचे मयूरी की धुन पर जमकर नृत्य किया उन्होंने इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की कहा ऐसे आयोजनों से प्रतिभाएं निखरकर सामने आती हैं।
नारायणपुर की दो बेटियों ने बढ़ाया जिले का मान
कार्यक्रम में ब्राइडल प्रतियोगिता में मेकअप आर्टिस्ट पायल मधु डीएनके नारायणपुर ने पूरे छत्तीसगढ़ में पहले स्थान पर अपना जगह बनाया ,वही द्वितीय स्थान पर नारायणपुर की ही बकरूपारा प्रिया रॉय बकरूपारा रही इसी प्रकार तृतीय स्थान पर राखी सिंह कोरबा रहीं, छत्तीसगढ़ के सबसे छोटे से जिले से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में नारायणपुर की दो बेटियों ने जगह बनाकर जिले का मान बढ़ाया है उन्हे सुधा चंद्रन के हाथों पुरस्कृत किया गया।
गरीबी नहीं बन पाई पांव की बेड़िया
प्रथम स्थान पर रही मेकअप आर्टिस्ट पायल मधु बताती है,आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते अत्यधिक संघर्ष करना पड़ा लोगों से नकारात्मक चर्चाएं सुनने मिले, पर लक्ष्य के प्रति में आगे बढ़ती रही और आज मैंने यह उपलब्धि हासिल किया
पिता की मृत्यु हुई,दूसरे के यहाँ काम किया
द्वितीय स्थान पर रही प्रिया रॉय ने बताया बचपन से ही घर की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर थी, लगातार,13 वर्ष की उम्र मे पिता का देहांत हो गया, इसके बाद घर की सारी जवाबदारी मुझ पर आ गई, घर चलाते हुए, मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स किया, कोर्स के फीस के लिए दूसरों के यहां लगभग 5 वर्षों तक काम किया, लगातार संघर्ष के बाद आज यह उपलब्धि हासिल हुई है इसकी मुझे बहुत खुशी है।
बंग समाज का बढ़ाया मान -नंदी
नारायणपुर बंगाली समाज के जिलाध्यक्ष कार्तिक नंदी ने बताया, दोनों बेटियों ने नारायणपुर बंग समाज का मान बढ़ाया है,बंग समाज शिक्षा खेल के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में अग्रसर है
Post a Comment