खबर बाज न्यूज़

बकरकट्टा थाना क्षेत्र के कुम्ही गांव में आज सुबह 12 CPI माओवादी कैडरों ने किया सरेंडर

खैरागढ़ ब्रेकिंग-

बकरकट्टा थाना क्षेत्र के कुम्ही गांव में आज सुबह 12 CPI माओवादी कैडरों ने किया सरेंडर।

सरेंडर करने वालों में CCM, DVCM, ACM और PM स्तर के बड़े कैडर शामिल।

रामधेर मज्जी (CCM) ने AK-47 सहित कई कैडरों ने हथियार भी किए जमा।

सरेंडर करने वालों के पास से AK-47, इंसास, SLR और .303 राइफलें बरामद।

पुलिस-प्रशासन ने इसे नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता बताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post