खबर बाज न्यूज़

ग्राम सांकरा में स्वर्ण प्राशन संस्कार एवं विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला आयोजित


ग्राम सांकरा में स्वर्ण प्राशन संस्कार एवं विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा उपस्थित रहे। उन्होंने स्वर्ण प्राशन संस्कार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक होता है। उन्होंने बताया कि स्वर्ण प्राशन औषधि कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य सुधार, वजन वृद्धि एवं प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में प्रभावी है। मुख्य अतिथि ने स्वयं कुपोषित बच्चों को स्वर्ण प्राशन पिलाकर अभियान की शुरुआत की।
इस अवसर पर जिला समन्वयक सुरेन्द्र साहू, जिला आयुष अधिकारी, नगरी जनपद पंचायत सीईओ रोहित बिरझा, नगरी बीईओ कलीराम साहू, जनपद सदस्य राजेश नाथ गोसाई, प्रेमलता नागवंशी, पूर्व जनपद सदस्य हेमलता साहू, वरिष्ठ नागरिक राकेश साहू, सरपंच नागेन्द्र बोरझा, आयुष विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएँ तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। 

मेले में ग्रामीणों को आयुष उपचार पद्धतियों, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी तथा कुपोषण उन्मूलन के उपायों के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित कुपोषित बच्चों को स्वर्ण प्राशन पिलाया गया तथा स्वास्थ्य जांच शिविर में नि:शुल्क चिकित्सा सेवाएँ प्रदान की गईं।

Post a Comment

Previous Post Next Post