न्यूज रिपोर्टर मोहम्मद उस्मान सैफी
₹400 करोड़ के रिकॉर्ड कार्यों से विधायक अनुज शर्मा ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड
प्रदेश में पारदर्शिता की मिसाल कायम, पहली बार विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जनता के सामने रखी कार्यकुशलता की रिपोर्ट,,
धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनुज शर्मा ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट जारी कर सुशासन और जवाबदेही का नया अध्याय लिख दिया है। 'विकास की नई मिसाल - सेवा के 2 साल' में लिखे विकास की नई राह को सोमवार को एक विशाल प्रेस कांफ्रेंस रख कर जनता के सामने पेस किये अपनी रिपोर्ट कार्ड जंहा जारी इस रिपोर्ट में विधायक ने विभागवार, मदवार और निधिवार विकास कार्यों का लेखा-जोखा सार्वजनिक किया है। क्षेत्र के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी विधायक ने अपने कार्यकाल की कार्यकुशलता की रिपोर्ट कार्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जनता के सामने रखी है, जिसने पारदर्शिता का एक उच्च मानदंड स्थापित किया है।
विधायक अनुज शर्मा ने बताया कि पिछले दो वर्षों में धरसींवा विधान सभा की धरती पर लगभग ₹400 करोड़ के विकास कार्य मूर्तरूप ले चुके हैं, जिनमें वित्तीय वर्ष 2024-25 में ही ₹240 करोड़ से अधिक का ऐतिहासिक निवेश हुआ है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष के ₹156 करोड़ की तुलना में लगभग ₹80 करोड़ की उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है, जो स्पष्ट करता है कि धरसींवा अब विकास के एक्सप्रेसवे पर अग्रसर है।
आधारभूत संरचना की मजबूती पर विशेष ध्यान,,
विकास कार्यों की धुरी आधारभूत संरचना की मजबूती रही है। लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 62 करोड़ 17 लाख खर्च कर क्षेत्र में लगभग 65 किलोमीटर सड़कों का निर्माण एवं उन्नयन किया गया है। विधायक की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि सांकरा-धनेली अंडरपास परियोजना की स्वीकृति रही, जिसे उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी से मिलकर प्राप्त किया। यह परियोजना धरसींवा के यातायात और सुरक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
किसानों के लिए जल सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए, जल संसाधन विभाग में ₹23 करोड़ 74 लाख का निवेश किया गया, जिसके परिणामस्वरूप सिंचाई क्षमता में 250 हेक्टेयर की अतिरिक्त बढ़त दर्ज हुई है। स्टॉप डैम, नहरों के पुनरुद्धार और पेयजल की ठोस व्यवस्था ने कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा प्रदान की है।
शिक्षा और स्वास्थ्य को मिला आधुनिकता का स्पर्श
विधायक अनुज शर्मा के कार्यकाल में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार देखने को मिला है। शिक्षा विभाग में ₹2 करोड़ 24 लाख खर्च कर नए स्कूल भवन, अतिरिक्त कक्ष, अत्याधुनिक विज्ञान प्रयोगशालाएँ और स्मार्ट सुविधाएँ स्थापित की गई हैं, जिससे बच्चों को तकनीक-सक्षम और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करते हुए धरसींवा अस्पताल को 50 अत्याधुनिक बिस्तरों के साथ उन्नत किया गया है। साथ ही, माँढर में विशाल स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन से जांच, परामर्श और उपचार सेवाएं आम नागरिक तक सुलभ और गुणवत्ता आधारित ढंग से पहुंचाई जा रही हैं।
मानवीय संवेदनशीलता और सुशासन की मिसाल,,,,
विधायक अनुज शर्मा का नेतृत्व केवल निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह असाधारण संवेदनशीलता से परिपूर्ण है। उन्होंने राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार करते हुए, प्रतिद्वंद्वी के पारिवारिक सदस्य के निधन पर तत्काल सभी उत्सव कार्यक्रम स्थगित कर दिए। इसी तरह, क्षेत्र में हादसे की खबर मिलते ही अपना जन्मोत्सव रोक देना, जनता के प्रति उनकी गहरी आत्मीयता को दर्शाता है। जनता की निधि का सदुपयोग करते हुए, विधायक निधि, CSR फंड और DMF (खनिज निधि) का इष्टतम उपयोग किया गया है, जिससे 9 करोड़ 38 हजार रुपए की भारी भरकम राशि विकास कार्यों में खर्च की गई। विधायक ने क्षेत्र में अपराध और गुंडागर्दी पर पूरी तरह नकेल कसी और अपराधियों के जुलूस निकालकर यह संदेश दिया कि धरसींवा में अव्यवस्था की कोई जगह नहीं है।
Post a Comment