खबर बाज न्यूज़

भाई-बहन के रिश्ता को शर्मसार करने वाला आरोपी गिरफ्तार


कोंडागांव से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां प्रार्थी सगउराम सोरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी बहन पीडिता का लगभग 9 माह पूर्व किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बलात्कार किया गया था। जिससे वह गर्भवती हो गई थी। जिस पर पीडिता ने दिनांक 6 नवंबर को एक नवजात शिशु को जन्म दी थी। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पंकज चन्द्रा द्वारा प्रमुखता एवं बारीकि से विवेचना करने निर्देश प्राप्त होने पर अति० पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोण्डागांव रूपेश कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माकड़ी द्वारा विवेचना किया जा रहा था।इसी दौरान पीड़िता से महिला पुलिस अधिकारी के माध्यम से पूछताछ करने पर पीडिता का सौतेला भाई ही पीड़िता के साथ घटना कारित करना पाया गया।आरोपी सगउराम सोरी पिता लोहरूराम सोरी उम्र 25 वर्ष निवासी सोडसिवनी, थाना माकडी जिला कोण्डागांव (छ०ग०) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड ले जाकर जेल भेज दिया गया है।
सपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विकास बघेल, सउनि गिरीश कतलम्, प्र०आर० रामदयाल पैकरा, म०प्र० आर०शांति ध्रुव,आरक्षक राजू पानीग्राही, केमेन्द्र उइके, जीवन पोयाम,  मनेश मण्डावी का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post