खबर बाज न्यूज़

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के युवा महोत्सव मड़ई-2025 का विधायक अनुज शर्मा ने किया शुभारंभ


छत्तीसगढ़ी हा हमर चिनहारी ए, अऊ ए चिनहारी ला बना के रखना हमर जिम्मेदारी ए-अनुज

आज धरसींवा विधानसभा के जोरा स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के रायपुर परिसर में आयोजित अंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव मड़ई-2025 समारोह का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि अनुज शर्मा के करकमलों से किया हुआ।
इस युवा महोत्सव "मड़ई-2025" में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अधीन प्रदेश में संचालित 39 महाविद्यालयों के प्रतिभागी छात्रों का दल लोकनृत्य, संगीत, साहित्य, नाट्य कला एवं ललित कला के विभिन्न 25 विधाओं में आयोजित प्रतिस्पर्धाओं में 1200 से अधिक छात्र-छात्राओ ने  भाग लिया। कृषक सभागार परिसर में विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक शोभायात्रा भी निकाली गयी|
इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि मड़ई केवल एक मेला नहीं है, यह हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की आत्मा है, हमारी एकता का प्रतीक है और हमारी परंपराओं का उत्सव हैं। जब हम कॉलेज में होते हैं, तो अक्सर लगता है कि शिक्षा केवल किताबों तक सीमित है। लेकिन युवा महोत्सव जैसे आयोजन हमें सिखाते हैं कि जीवन एक बड़ा रंगमंच है। आज यहाँ छत्तीसगढ़ के 39 महाविद्यालयों से युवा अपनी कला, अपना हुनर और अपनी संस्कृति की चमक लेकर आए हैं।यह संगम दिखाता है कि हमारी नई पीढ़ी अपनी जड़ों को भूली नहीं है।"मैं हमेशा कहता हूँ—'अतका सुंदर हमर छत्तीसगढ़, अतका सुंदर हमर भाखा”।आज की चकाचौंध वाली दुनिया में अपनी बोली, अपनी संस्कृति और अपने पारंपरिक लोक नृत्य (जैसे पंथी, सुआ, करमा, राउत नाचा) को मंच पर जीवंत रखना सबसे बड़ी देशभक्ति है। मुझे खुशी है कि हमारे महाविद्यालयीन छात्र आज पाश्चात्य संस्कृति के पीछे भागने के बजाय अपनी माटी की खुशबू को पूरी दुनिया में फैलाने का संकल्प ले रहे हैं।मेरे युवा दोस्तों, आप इस प्रदेश के भविष्य हैं। राजनीति हो, कला हो या विज्ञान—हर क्षेत्र में छत्तीसगढ़िया प्रतिभा का लोहा माना जा रहा है। खेल भावना से इस महोत्सव का आनंद लें। जीत और हार तो एक सिक्के के दो पहलू हैं, महत्वपूर्ण यह है कि आपने इस मड़ई में अपनी सहभागिता दर्ज की। अनुशासन बनाए रखें, खूब मेहनत करें और याद रखें कि आपकी कला ही आपकी पहचान है।विश्वविद्यालय की पूरी टीम,आयोजकों को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई देता हूँ। आप सभी युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।

Post a Comment

Previous Post Next Post