खबर बाज न्यूज़

दलपत दीपोत्सव की तैयारी में जुटा नगर निगम,लगातार स्वच्छता हेतु हो रहा है श्रमदान,दलपत सागर में किया गया श्रमदान,महापौर के साथ नगरवासियों ने भी किया श्रमदान

जगदलपुर में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर दलपत सागर में आयोजित होने वाले भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर नगर निगम जगदलपुर द्वारा लगातार सफाई एवं श्रमदान अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को भी दलपत सागर परिसर में श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया गया।
नगर निगम के बैनर तले आयोजित इस अभियान में नगर निगम का अमला, विभिन्न समाजों के प्रमुख, स्वच्छता एम्बेसडर एवं बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए। सभी ने मिलकर दलपत सागर के तटों एवं आईलैंड क्षेत्र के आसपास साफ सफाई की और जलाशय को स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपना योगदान दिया।
इस वर्ष 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन दिपोत्सव किया जाना है। दीपोत्सव से पूर्व दलपत सागर की स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण को लेकर नगर निगम द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post