बीजापुर ब्रेकिंग-
गंगालूर थाना क्षेत्र के मुनगा-पेद्दाकोरमा में सुरक्षा बलों को मिली कामयाबी।
डीआरजी बीजापुर और थाना गंगालूर की संयुक्त टीम ने मुनगा रोड के पास पगडंडी मार्ग में माओवादियों द्वारा लगाए 10 किलो IED को किया बरामद।
बीडीएस टीम ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए IED को मौके पर ही किया नष्ट।
सुरक्षा बलों की सतर्कता से माओवादियों की नापाक साजिश हुई नाकाम।
क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए सर्चिंग और एरिया डॉमिनेशन अभियान जारी।
देखें वीडियो
Post a Comment