खबर बाज न्यूज़

नक्सलियों की 'अघोषित राजधानी' कुतुल के पास ग्राम मन्दोड़ा में नया सुरक्षा एवं जन सुविधा कैंप नारायणपुर पुलिस द्वारा स्थापित

नारायणपुर ब्रेकिंग - 

नारायणपुर पुलिस ने नक्सलियों की 'अघोषित राजधानी' कुतुल के पास ग्राम मन्दोड़ा में नया सुरक्षा एवं जन सुविधा कैंप स्थापित किया।

DRG और ITBP की संयुक्त टीम ने घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पैठ बनाई, जिससे कोहकामेटा-कुतुल एक्सिस पर विकास कार्यों को गति मिलेगी।

नवीन कैंप से मन्दोड़ा और आसपास के 5 से अधिक गांवों में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुंचेंगी।

वर्ष 2025 में नारायणपुर पुलिस का यह 27वां बड़ा कैंप है, जो 'शांत और नक्सलमुक्त अबूझमाड़' के संकल्प को साकार करने की दिशा में निर्णायक कदम है।
देखें वीडियो



Post a Comment

Previous Post Next Post