माकड़ी - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्यामपुर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत बवई में नशा मुक्ति भारत की थीम को लेकर दिनांक 17 12 2025 से 23 12 2025 तक रखी गई है जिसका विधिवत उद्घाटन आज मुख्य अतिथि सरवन कुमार नेताम सरपंच ग्राम पंचायत बवई के द्वारा किया गया यह एनएसएस शिविर के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से नशा मुक्त भारत बनाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के नुक्कड़ नाटक,नृत्य के द्वारा लोगों को जागरूकता प्रदान की जाएगी साथ में नशा से संबंधित रैली, दीवार लेखन की जावेगी साफ सफाई अभियान गांव में प्रभात फेरी निकाली जाएगी निरोग रहने के लिए लोगों को योग के माध्यम से जागरूकता प्रधान करते हुए योग के महत्व एवं लाभ के बारे में बताया जाएगा प्रयोजना कार्य के अंतर्गत गांव की गली मोहल्ले सड़क की मरम्मत आदि कार्य शिविरार्थियों के माध्यम से की जावेगी ।
शिविर के दौरान चिकित्सकीय शिविर एवं यातायात नियम तथा यौन शोषण से संबंधित विभिन्न विद्वानों के माध्यम से लोगों को अवगत कराया जाएगा इन समस्त कार्यक्रमों का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सहदेव सिदार के द्वारा संपन्न की जा रही है उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम बवई के प्रमुख शियान लक्ष्मण नेताम, लकबंध नेताम, उप सरपंच किरसुराम, लेम्स अध्यक्ष गुदराम नेताम,सुखनाथ मांडवी,शगनू राम मंडावी,लक्ष्मीनाथ नेताम, राजेंद्र प्रधान, अमृतलाल नेताम, रामधर नेताम, अनीता नेताम, सुनिल नेताम, कंवल नाथ नेताम, सगनू मंडावी,आयतुराम नेताम रेनू यादव, ईश्वरी नाग, रमुना बाई, लक्ष्मण नेताम,कमलेश्वरी नेताम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अनूप कुमार विश्वास, उपप्राचार्य श्याम लाल नेताम, शिक्षक अनिल पैकरा, सुशील कुमार, सिन्हा,एवम समस्त ग्राम वासियों के गरिमा में उपस्थिति में शिविर का शुभारंभ किया गया
Post a Comment