खबर बाज न्यूज़

धमतरी पुलिस ने रेलवे निर्माण सामग्री चोरी के 7 शातिर आरोपी चोरों को गिरफ्तार

धमतरी
बड़ा खुलासा 

धमतरी पुलिस ने रेलवे निर्माण सामग्री चोरी के 7 शातिर आरोपी चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। कुरूद पुलिस द्वारा रेलवे निर्माण कार्य से जुड़ी चोरी के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है।बता दे अमन कुमार दुबे पिता विष्णु शंकर दुबे, उम्र 26 वर्ष, निवासी एनएच बैस कैम्प खोल्हा, अभनपुर द्वारा 9 सितंबर 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया की 8 से 9 सितंबर 2025 की मध्यरात्रि लगभग 2 से 3 बजे के बीच अज्ञात चोरों द्वारा ग्राम कन्हारपुरी के पास रेलवे टीएसएस निर्माणाधीन स्थल से 32 एमएम की लोहे की सरिया 120 नग, कुल कीमत लगभग 1 लाख 80 हजार रुपये चोरी कर ली गई है।जिसकी रिपोर्ट पर थाना कुरूद में तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।आरोपी विष्णु दास मानिकपुरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।आरोपी विष्णु के कहने के अनुसार घटना में शामिल अन्य आरोपियों चंद्रभुषण सिंह, शेख फैजल, टी. शिव कुमार, ओमप्रकाश बंजारे, सुग्रीम राम एवं आकाश गुप्ता को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने अपने-अपने अपराध स्वीकार किए।आरोपी सुग्रीम राम द्वारा उपयोग में लाया गया मेटाडोर वाहन क्रमांक CG-17-KK-2545 तथा आरोपी आकाश गुप्ता के पास चोरी की गई 120 नग लोहे की सरिया बरामद कर जप्त कर पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post