खबर बाज न्यूज़

भोंगापाल में उमड़ा जनसैलाब, छत्तीसगढ़ बचाओ – बस्तर बचाओ का गूंजता संदेश

रिपोर्टर जीतू साहू फ़रसगांव
बस्तर की धरती पर एक बार फिर बदलाव की आवाज गूंजी, जब छत्तीसगढ़ बचाओ – बस्तर बचाओ यात्रा बड़ेडोंगर (कोटपाड़) से चलकर कोंडागांव जिले के फरसगांव विकासखंड अंतर्गत अंदरूनी ग्राम भोंगापाल के बाजार स्थल में पहुंची। यात्रा के समापन अवसर पर आयोजित जनसभा में सैकड़ों ग्रामीण, कार्यकर्ता और युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए।
जनसभा को संबोधित करते हुए *जिला अध्यक्ष सुकू राम नाग* ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस वर्षों से विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही हैं, लेकिन बस्तर की जमीनी सच्चाई इससे बिल्कुल उलट है। उन्होंने कहा कि सड़क, पुल, स्कूल, रोजगार और जल-जंगल-जमीन को योजनाबद्ध तरीके से चंद लोगों के हाथों सौंपा जा रहा है। आदिवासी और गरीब जनता को दिखावे का नहीं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़ा वास्तविक विकास चाहिए।


सभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए *बस्तर लोकसभा अध्यक्ष नरेंद्र नाग* ने बस्तर की खनिज संपदाओं के दोहन पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बस्तर की खनिज संपदा से यहां की जनता को कोई फायदा नहीं मिल रहा, बल्कि बाहरी लोगों को रोजगार देकर स्थानीय युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बस्तर के युवाओं को नक्सली बताकर उन्हें मारा जा रहा है और सरकार पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें जिला मीडिया प्रभारी संतोष नाग, जिला सोशल मीडिया अध्यक्ष विजय कुमार प्रधान, जिला संगठन मंत्री सोनसाय नेताम, जिला कोषाध्यक्ष जीतू साहू, नारायणपुर जिला अध्यक्ष परमीत दुग्गा, जिला उपाध्यक्ष शंभू कोर्राम, बड़ेडोंगर ब्लॉक अध्यक्ष बिरजू राम सलाम, केशकाल विधानसभा उपाध्यक्ष रैनूराम सलाम एवं परमानंद बघेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।

सभा का माहौल उस समय और उत्साहपूर्ण हो गया जब आम आदमी पार्टी की नीतियों और विचारधारा से प्रभावित होकर सैकड़ों ग्रामीणों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भोंगापाल की धरती से उठी यह आवाज बस्तर में बदलाव की नई उम्मीद के रूप में देखी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post