खबर बाज न्यूज़

राज्य अन्य पिछ़ड़ा वर्ग की केन्द्रीय सूची में रावत जाति समावेश कराने माननीय मुख्यमंत्री,मुख्य सचिव,राज्य पिछ़डा वर्ग आयोग को ज्ञापन



छत्तीसगढ़ में यादव एवं उसकी उपजाति रावत को छत्तीसग़ढ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सूची में छत्तीसगढ राजपत्र क्रमांक-293 दिनांक 27/06/2020 को शामिल किया गया है,लेकिन केन्द्रीय राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की सूची में रावत दर्ज नहीं होने के कारण छत्तीसगढ़ के यादवों की उपजाति रावत सामान्य वर्ग में आ जाने के कारण शासन की सुविधाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ शासन, आदिम जाति विकास निगम,अनुसूचित जाति विकास निगम, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग,मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर का पत्र क्रमांक/2474/1909/2015/25-2 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 14/08/2025 एवं .सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य पिछडा वर्ग आयोग, शहीद भगत सिंह चौक, शंकर नगर रोड,रायपुर का पत्र क्रमांक/453/बैठक/पिवआ/2025 रायपुर दिनांक 10/06/2025 द्वारा अनुशंसा होने के बाद भी आज पर्यंन्त केन्द्रीय सूची में रावत जाति दर्ज नहीं हुआ है।
छत्तीसगढ़ राज्य में यादव जाति की संख्या लगभग बत्तीस लाख है, यह जाति बहुत ही गरीब एवं रोजी-रोटी के लिए दैनिक मजदूरी,गाय चराना,पशुपालन करके जीवन यापन करती है तथा समाज में शिक्षा का बहुत ही अभाव होने के कारण बिना केन्द्रीय शासन की योजनाओं के जीवन यापन करने मजबूर है एवं यादव समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्रायें छत्तीसगढ राज्य की अन्य पिछ़ड़ा वर्ग की केन्द्रीय सूची रावत जाति शामिल नहीं होने के कारण (केन्द्रीय शासन की योजनाओं ) प्रतियोगी परीक्षाओं से वंचित हो जाते है।

अतएव छत्तीसगढ राज्य की अन्य पिछ़ड़ा वर्ग की केन्द्रीय सूची के अनुक्रमांक 01 में अहीर‘‘ के उपरांत ‘‘ रावत‘‘ एवं अंग्रेजी की सूची में RAWAT, RAVAT दर्ज किये जाने माननीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री- भारत सरकार, राष्ट्रीय अध्यक्ष-राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग भारत सरकार, महामहिम राज्यपाल- छत्तीसगढ़ शासन, माननीय मुख्यमंत्री महोदय-छत्तीसगढ़ शासन, मुख्य सचिव-छत्तीसगढ़ शासन, सचिव-छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग,सचिव,छत्तीसगढ़ शासन आदिम जाति विकास निगम,अनुसूचित जाति विकास निगम, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग को कलेक्टर महोदय दुर्ग के माध्यम अग्रेत्तर कार्यवाही हेतु भानु प्रताप यादव प्रांताध्यक्ष,छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन (अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ) एवं जिलाध्यक्ष छ0ग0प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संध-दुर्ग द्वारा पत्र प्रेषित किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post