खबर बाज न्यूज़

वनांचल क्षेत्र के ग्राम बोड़रा के बेटे ने पूरे ग्राम क किया नाम रोशन , बीएसएफ में हुआ चयन

धमतरी/नगरी
धर्मेन्द्र यादव

धमतरी जिले के वनांचल क्षेत्र के ग्राम बोड़रा के बेटे ने पूरे ग्राम का नाम रोशन किया है।बता दें ग्राम बोड़रा,नगरी मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।इस वनांचल ग्राम के बेटे अमित साहू पिता पवन साहू उम्र 22 जिनका चयन SSC GD 2024- 25 बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में हुआ है। एक छोटे से ग्राम के बेटे ने पूरे नगरी क्षेत्र का नाम रोशन किया है और अब बॉर्डर में जा कर देश की सेवा करेगे। BSF में चयन होने पर पूरे नगरी क्षेत्र में खुशी की लहर है और ग्रामवासीयो ने बधाई एवं हर्ष व्यक्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post