अण्डकोष बवासीर मरीजों के लिए अच्छी खबर
ग्राम दसपुर कांकेर निवासी परिक्षेत्रीय साहू समाज पटौद (कांकेर )के पूर्व अध्यक्ष सरोज कुमार साहू द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी साहू स्वजातिय महिला पुरूष को बवासीर व अण्डकोष बीमारी की निःशुल्क इलाज कर रहे हैं, उन्होने जानकारी देते बताया कि आगामी तारीक को भाठापारा (जिला बलौदाबाजार) में खूनी बादी बवासीर अण्डकोष हाईड्रोसील का 100 प्रतिशत निःशुल्क इलाज बवासीर विशेषज्ञ द्वारा किया जाएगा, जिसका सभी लाभ ले सकते हैं।
इसी प्रकार राजिम, दुर्ग, डोंगरगढ., राजनांदगांव, बालोद, बेमेंतरा के देवकर व कवर्धा के साहू सदन में भी निःशुल्क इलाज किया जाऐगा। यह जानकारी अधिक से अधिक साहू महिला पुरूष को बताते हुये उन्होने अपील कर जानकारी सभी साहू महिला पुरूष से साझा कर जरूरत मंदो तक पहुंचाने व प्रचार प्रसार करने अपील किया है। संबंधित जानकारी व परामर्श के लिए दिये गये मों नं.9109936400 का उपयोग किया जा सकता है, और यह बवासीर का ईलाज विशेषज्ञ द्वारा किया जायेगा जिसमें मरीजों से एक रूपये भी नहीं लिया जायेगा। ऐसी उपयोगी जानकारी को छ.ग. के निवासी सभी साहू महिला पुरूष तक पहुंचाये जिससे वे निःशुल्क इलाज लाभ प्राप्त कर सकें।
आगे श्री साहू ने बताया कि मरीजों को सिर्फ अपना आधार कार्ड साथ में लेकर आना होगा और दुर से आने वाले मरीज कृपया दिये गयें मों नं. 9109936400 पर फोन करके पहले पंजीयन कराके ही आये, जिससे उनका समय पर ईलाज हो सके और उन्हे अन्यत्र भटकना भी न पड़े। निःशुल्क इलाज दिनांक 5/2/2026 से 7/2/2026 तक स्थान रानीश्याम कुमारी धर्मशाला राजिम होगा इसके बाद आने वाले मरीजों का ईलाज का खर्च स्वयं उठाना होगा। स्थान रानीश्याम कुमारी धर्मशाला राजिम इसी प्रकार साहू छात्रावास के पास परशूराम वार्ड यात्री प्रतिक्षालय भाठापारा में भी आगामी तारीख को व देवकर जिला बेमेंतरा व साहू सदन कवर्धा में भी निःशुल्क इलाज किया जायेगा । बवासीर मरीज नं.8319021258 पर फोन लगाकर सम्पर्क कर सकते हैं।
Post a Comment