नारायणपुर पुलिस को एक बार फिर नक्सली सामग्री बरामद करने में सफलता हाथ लगी है। नक्सल विरोधी अभियान के तहत नारायणपुर जिले के ओरछा रायनार एवं धनोरा क्षेत्र में संभावित नक्सली गतिविधियों एवं आईईडी की आशंका को देखते हुए नारायणपुर पुलिस एवं आईटीबीपी की संयुक्त टीम द्वारा संघन सर्च अभियान संचालित किया गया। सर्च अभियान के दौरान भट्ट बेड़ा एवं आसनार के जंगल क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा उपयोग की जाने वाली संदिग्ध सामग्री बरामद की गई जिसका उपयोग आईईडी बनाने और अवैधानिक गतिविधियों में किया जा सकता था।
नारायणपुर पुलिस एवं आईटीबीपी द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निरंतर सर्च अभियान, गस्त एवं निगरानी की जा रही है जिससे शांति ,सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनी रहे।
Post a Comment