खबर बाज न्यूज़

जंगल में लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आने से एक निर्दोष ग्रामीण की मौत

बीजापुर ब्रेकिंग-

उसूर थाना क्षेत्र के ग्राम कस्तुरीपाड़ में माओवादियों की कायराना हरकत।

जंगल में लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आने से एक निर्दोष ग्रामीण की मौत।

मृतक की पहचान आयता कुहरामी (20 वर्ष) निवासी ग्राम कस्तुरीपाड़ के रूप में हुई।

IED विस्फोट में युवक के दोनों पैर गंभीर रूप से हुए क्षतिग्रस्त।

इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में युवक ने तोड़ा दम।

घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सघन सर्चिंग और IED निष्क्रियकरण अभियान किया तेज।

पुलिस ने की अपील - जंगल व दुर्गम क्षेत्रों में सतर्क रहें, संदिग्ध वस्तु दिखे तो तुरंत सूचना दें।

Post a Comment

Previous Post Next Post