रिपोर्टर - कमलेश सिंह ठाकुर
वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने आज कुम्हाररास बांध में बैंबू राफ्टिंग का औपचारिक उद्घाटन किया।
बांस से निर्मित यह पर्यावरण-अनुकूल गतिविधि स्थानीय कारीगरों को रोजगार देने के साथ-साथ जिले में ईको-टूरिज़्म को मजबूती देगी।
इस पहल से पर्यटक जलाशय की हरियाली और जैव विविधता का नजदीकी से अनुभव कर सकेंगे।
वन विभाग और जिला प्रशासन ने राफ्टिंग के साथ जंगल सफारी और होमस्टे जैसी गतिविधियों की भी योजना बनाई है।
विधायक चैतराम अटामी ने इसे दंतेवाड़ा के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
यह परियोजना मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पर्यटन विकास विजन को साकार करने की दिशा में उठाया गया एक ठोस कदम है।
Post a Comment