खबर बाज न्यूज़

सिहावा क्षेत्र महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारी यादव समाज महिला सम्मेलन रायपुर में हुये शामिल

धमतरी - सर्व यादव समाज महिला संगठन  प्रदेश स्तरीय सम्मेलन कटोरा तालाब के वृन्दावन हॉल में भव्य रूप कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें सर्वप्रथम विधि विधान से भगवान इष्टदेव राधा कृष्ण जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।जिसके मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के धर्मपत्नी कौशल्या विष्णुदेव साय रही अध्यक्षता करुणा मधुसुधन यादव विशेष अतिथि मंजू राकेश यादव उक्त कार्यक्रम में धमतरी जिला सें प्रतिनिधित्व करते हुये सिहावा नगरी के नारी शक्ति महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारी मीनाक्षी दिनेश यादव, बी यदु, देवकुवर यादव, मीनाबाई यादव के द्वारा महिला सशक्तिकरण के मुख्य अतिथि कौशल्या विष्णु देव साय का धमतरी जिले कि ओर सें भव्य रूप से स्वागत अभिनंदन किया। 
कार्यक्रम को संचालित करने से पहले नगरी सिहावा से बी यदु द्वारा स्वरचित स्वागत गीत प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में उद्बोधन दौरान साय महोदया ने कहा कि समाज में महिलाओं को आर्थिक राजनीतिक सामाजिक व किसी भी क्षेत्र में हो महिलाओं की आसिम शक्ति सहनशीलता और सामर्थ्य जो समाज और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है नारी शक्ति समर्पण और साहस का प्रतीक हैं इसी संदेश के साथ प्रदेश के नारी शक्ति  एवं सिहावा क्षेत्र की महिलाओं ने भी कहा कि समाज के प्रति समर्पित भाव व सहयोग सदैव रहेगा नारी शक्ति की आगे आने पर यादव समाज की माताएं बहने समाज के प्रति समर्पित रहेंगी तो समाज को एक नई ऊर्जा शक्ति मिलेगी और समाज को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। 

अतिथियों के द्वारा दिए गए उद्बोधन तथा नारी शक्ति के द्वारा प्रदेश स्तर सें महिलाओं की आत्म सम्मान व अधिकारों विभिन्न मांगे मुखिया के समक्ष रखी गई जिसमें महिला उत्पीड़न,नशाबंदी, महिला सामुदायिक भवन के साथ अहम मांग अहीर रेजिमेंट के मांग पत्र रखी गई जिसमें कौशल्या विष्णुदेव साय ने अपने उद्बोधन में बताया नारी शक्ति की मांग अति आवश्यक है इस पर जल्द पहल करने कि अस्वस्त किया।प्रदेश के विभिन्न जिलों से धमतरी,दंतेवाड़ा,बीजापुर,जगदलपुर,कोंडागांव,नारायणपुर,बलोदाबाजार,जशपुर,सरगुजा,तखतपुर,गरियाबंद,बिलासपुर,कांकेर,बालोद,राजनांदगांव,रायपुर आदि जिलों से महिला प्रकोष्ठ व कर्मचारी प्रकोष्ठ उपस्थिति दर्ज कि यादव का समाज के प्रति समर्पित भाव व सहयोग सराहनीय रहा,जिसमे महिला प्रकोष्ठ सिहावा क्षेत्र कि ओर सें मुख्य आयोजककर्ता धनमती यादव, गीता यादव सहित पदाधिकारी को बधाई दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post