खबर बाज न्यूज़

लोगों को ठोकर मारने वाले आरोपी नशेड़ी चालक को धमतरी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

धमतरी - ग्राम भटगांव रोड में लोगो को टक्कर मारने वाले नशेड़ी वाहन चालक  गिरफ्तार कर लिया है।बता दें बीते दिनों ग्राम भटगांव स्थित दीदी की रसोई के सामने एक ईको वेन (क्रमांक CG-04-HC-0364) का चालक तेज और लापरवाही से नशे की हालत में वाहन चलाते हुए सड़क किनारे खड़े व्यक्ति कांशीराम साहू पिता धमकराम साहू उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम पेरवानी जिला बालोद को टक्कर मार दिया जिससे वह वाहन में ही फंस गया।टक्कर मारकर नशेड़ी चालक रुकने के बजाय खड़े व्यक्ति को घसीटता हुआ काफी दूर तक चला गया। इसके बाद आरोपी वाहन चालक ने घटनास्थल से भागने के प्रयास में भटगांव चौक से गोकुलपुर मार्ग की ओर जाते हुए देवांगन वस्त्रालय के सामने जीवनलाल चंद्राकर (53 वर्ष) और केराबाड़ी के पास सायकल सवार घनश्याम नेताम को भी ठोकर मारकर घायल कर दिया।घटना के बाद घायलों को तत्काल जिला अस्पताल धमतरी पहुँचाया गया, जहाँ चिकित्सक द्वारा कांशीराम साहू को मृत घोषित कर दिया गया।आरोपी सूर्यदेव अग्रवाल पिता स्व. जैनसिंह अग्रवाल उम्र 36 वर्ष ग्राम खुंदनी थाना गुरूर जिला बालोद जो जुनेजा स्टील गली, रत्नाबांधा रोड, थाना सिटी कोतवाली, जिला धमतरी में निवास कर रहा था आरोपी के विरुद्ध गंभीर धारा 201, 125(7),105 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।आरोपी वाहन चालक सूर्यदेव अग्रवाल को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post