धमतरी - ग्राम भुरसीडोंगरी में शीतला माता दर्शन उपरांत दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन बड़े हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे — माननीय अरुण सार्वा जी, अध्यक्ष, जिला पंचायत धमतरी ग्राम के विकास हेतु नमो पार्क, सी.सी. रोड एवं शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर ग्रामवासियों को शुभकामनाएँ दीं।विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं गरिमा नेताम।अध्यक्षता ग्राम पंचायत भुरसीडोंगरी के सरपंच लिलम्बर नागवंशी ने की।
इस अवसर पर ग्राम के अनेक जनप्रतिनिधि एवं समाज प्रमुख उपस्थित रहे उप सरपंच महेन्द्र साहू, ग्रामसभा अध्यक्ष रोहणी नेताम, ग्राम पटेल शंकर पटेल, ग्रामीण अध्यक्ष सुखचंद मरकाम, ग्रामीण उपाध्यक्ष श्यामचंद कश्यप, पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष फूलसिंह सोरी, मनीराम साहू, रामजी नेताम (गोंडवाना समाज प्रमुख), दीपक लाल साहू (समाज प्रमुख), मुकेश बेसरा (गांडा समाज प्रमुख), लादूराम यादव, श्री ग्वाल राम नागवंशी (ध्रुव गोंड़ समाज प्रमुख), उमेद निषाद, गिरधे सहारे (महार समाज प्रमुख), राजेश खेलन (सतनामी समाज प्रमुख), पुजारी जोहरलाल नागवंशी, डी. एल. गंजीर, छत्रपाल सोरी,धरमसिंह साक्षी, महेश मरकाम, लखमु राम नेताम, खम्मन गंजीर, श्री मुकेश कुमार साहू, ज्ञानचंद गंजीर, भंजदेव घृष्टा एवं ग्राम पंचायत के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मंच संचालन खम्मन साक्षी द्वारा किया गया।महिला मंडल जिनमें भागबती सोरी (अध्यक्ष), उतरा साहू (उपाध्यक्ष), सुहागा सोरी (संरक्षक), होलिका नागेश, मालती मरकाम, ओमप्रकाश साहू, संतु यादव, इकेश्वर मरकाम, मनिहार मरकाम, ताकेश्वरी, साधना मरकाम, सुनीता नेताम, बिमलेश्वरी नेताम, मनसुख मरकाम, पूनाराम मरकाम, अनिता निषाद, लोमीन निषाद, अनिता नेताम, गीता यादव आदि महिलाएँ सम्मिलित रही,जिनकी सक्रिय भूमिका रही।
पंचायत एवं ग्रामवासियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त ग्रामजनों का सम्मान किया गया,बहादुर मरकाम डिप्टी कलेक्टर से अपर कलेक्टर पदोन्नत,नरसिंह नेताम नगर सेनानी संभाग अधिकारी, बिलासपुर संतोष नेताम PWD अधिकारी, धमतरी,डॉ दीप्ति सोरी MBBS, प्राथमिक स्वास्थ्य नगरी, अंजली नागेश नायब तहसीलदार, छत्रपाल सोरी प्राचार्य, जया गंजीर प्रधानपाठक,नेहा गंजीर एवं सोनी मरकाम, NEET क्वालीफाई,मोक्ष साहू, दिव्यांशु गंजीर, खिलेश साहू जवाहर नवोदय विद्यालय चयनित विद्यार्थी तथा प्रयास स्कूल में चयनित छात्र-छात्राओं का भी अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम में ग्रामवासी, समाज प्रमुख, अधिकारी-कर्मचारी एवं विभिन्न संगठनों के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एकता, सहयोग और ग्राम विकास की भावना स्पष्ट रूप से झलकी।
Post a Comment