खबर बाज न्यूज़

पीएससी मे 7 रेंक पाकर टॉप 10 में जगह बनाने वाले बस्तर संभाग के एक लौते, अंकुश का हुआ, मुख्यमंत्री निवास में सम्मान


नारायणपुर - छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (पीएससी) द्वारा घोषित परिणाम मे सातवा रैंक पाकर, टॉप 10 जगह पाने वाले पूरे बस्तर संभाग से एक लौते अंकुश बेनर्जी का मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने रायपुर मे अपने निवास में सम्मान किया, साथ ही माला पहनकर इस उपलब्धि के लिए अंकुश का उत्साहवर्धन भी किया, बता दे पहली बार नारायणपुर जिले से किसी छात्र ने छत्तीसगढ़ पीएससी के टॉप टेन सूची में स्थान बनाया था, पूरे नारायणपुर को गौरवान्वित किया, जिससे पूरे जिले में आनंद का माहौल है।
 
नारायणपुर का नाम सुनकर चौके मुख्यमंत्री 
 मुख्यमंत्री निवास पर पीएससी मे टॉप 10 स्थान पाने वाले सभी विद्यार्थियों को स्वल्पाहर एवं सम्मान हेतु आमंत्रण किया गया था, टॉप 10 में स्थान बनाने वाले अधिकतर विद्यार्थी दुर्ग और रायपुर संभाग के है,मुख्यमंत्री से परिचय के दौरान जैसे ही अंकुश बेनर्जी ने बताया वे बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले से है, वैसे ही मुख्यमंत्री चौंक पड़े और प्रशंसा करने लगे।

 माता-पिता की सेवा एवं समर्पण का भी हुआ सम्मान
 अंकुश बेनर्जी अपने पिता, नगर के किराना व्यवसायी एवं योग प्रशिक्षक श्री सुबोध बेनर्जी एवं माता सुप्रिया बेनर्जी के साथ रायपुर पहुंचे थे, मुख्यमंत्री ने अंकुश के माता-पिता अंकुश के माता-पिता का भी उनके सेवा और समर्पण के लिए  सम्मान भी किया,माता-पिता ने इसे उनके निरंतर परिश्रम और दृढ़ संकल्प का परिणाम बताया, वही उनके बड़े भाई अभिषेक बेनर्जी और नारायण बेनर्जी ने भी सम्मान के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

 पीएससी परीक्षा में सभी स्तर पर पारदर्शिता की प्रशंसा
 जब मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी ने टॉप 10 के सभी विद्यार्थियों को अपना अनुभव पूछा तब नारायणपुर के अंकुश बेनर्जी ने बताया, वर्तमान सरकार ने पीएससी परीक्षा में सभी स्तर पर पूर्ण पारदर्शिता रखा है जिसका परिणाम है कि जिन्होंने वास्तव में मेहनत किया उन्हें उनके परिश्रम का उचित फल मिला जिससे छात्रों में उत्साह का वातावरण भी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post