खबर बाज न्यूज़

केबल तार चोर और चोरी का माल खरीददार दोनों गिरफ्तार

धमतरी में केबल तार चोरी की घटना पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एक आरोपी केबल तार चोरी करने वाला है तथा दूसरा आरोपी चोरी का तांबे का तार खरीदने वाला कबाड़ी है ।बता दे प्रार्थी शांतिलाल जसुजा उम्र 57 वर्ष ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हु बताया कि रात के दौरान उनके घर से सबमर्सिबल पंप तक लगाए गए लगभग 100 फीट कनेक्शन केबल को अज्ञात चोर द्वारा काटकर चोरी कर लिया गया था जिसकी रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।थाना सिटी कोतवाली की टीम ने रिपोर्ट मिलते ही संदेही उदय ढीमर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया जिसके बाद आरोपी ने केबल तार चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि चोरी किए गए तार को जलाकर तांबा निकालने के बाद उसे जैद खान (कबाड़ी) को बेचा था।कबाड़ी जैद खान के पास पुलिस ने दबिश दी, जहां सात हजार रुपये मूल्य का चोरी का तांबा जप्त किया गया।आरोपी उदय ढीमर,जैद खान (कबाड़ी) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post