दंतेवाड़ा/छत्तीसगढ़
दंतेवाड़ा के कुआकोंडा विकासखंड अंतर्गत ग्राम गढ़मिरी में जल संरक्षण को लेकर एक सराहनीय पहल देखने को मिली है। विधायक चैतराम अटामी के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मिलकर सामूहिक श्रमदान किया। इस दौरान गांव से होकर बहने वाले नाले में छोटे-छोटे अस्थायी बांध बनाए गए, ताकि बारिश का पानी संचित किया जा सके और गर्मी के मौसम में किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध हो सके।
विधायक अटामी ने कहा कि जल ही जीवन है और जल संरक्षण से ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने किसानों से जैविक खेती अपनाने की अपील करते हुए कहा कि रसायन मुक्त खेती से मिट्टी की उर्वरता बढ़ेगी और स्वास्थ्यवर्धक फसलें मिलेंगी।
इस श्रमदान कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुकालू मुड़ामी, उपाध्यक्ष रमेश गावड़े सहित कई जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। जल संरक्षण को लेकर की गई इस पहल से गांव में जागरूकता बढ़ने और किसानों को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है।
Post a Comment