खबर बाज न्यूज़

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरगुड़ी में वार्षिकोत्स कार्यक्रम विधायक अंबिका मरकाम के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न



शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरगुडी में सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमति अम्बिका मरकाम जी के मुख्य आतिथ्य में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।प्रिंसीपल एम एस द्वारा अभिनंदन पत्र का पठन किया गया जिसमें सायकल स्टैंड एवं प्राथमिक शाला भवन के लिए मांग किया गया।

विशेष अतिथि प्रमोद कुंजाम द्वारा स्कूल प्रबंधन एवं छात्र छात्राओं को खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता के आयोजन के लिए एवं अतिथियों के मान सम्मान एवं स्वागत के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर विधायक महोदय को मांग पत्र को अतिशीघ्र पूर्ण करने निवेदन किए इसके पश्चात श्री अमृत नाग जी सरपंच द्वारा भी विशेष अतिथि के रूप में विराजमान होकर धन्यवाद ज्ञापित किए।
मुख्य अतिथि की आसंदी को सुशोभित करते हुए अपने उद्बोधन में विधायक महोदय द्वारा डिस्मेंटल किए गए स्कूलों की जानकारी में उनके द्वारा विधानसभा में बेबाक प्रश्नकाल में रखने की जानकारी से अवगत कराते हुए शाला प्रबंधन की मांग को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत करने की घोषणा की एवं खेल कूद के आयोजन की प्रशंसा करते हुए छात्र छात्राओं को पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए अहम टिप्स दिए एवं स्वागत सम्मान के लिए धन्यवाद ज्ञापित की।

उक्त कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि भानेंद्र सिंह ठाकुर जी, मयंक ध्रुव विशेष अतिथि डाकेंद्र कश्यप,अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति अय्यूब खान, विधायक प्रतिनिधि नीलकुमार,सरपंच मुकेश कुंजाम,सरपंच अकबर कश्यप, बिशेश्वर यादव, राजेश कश्यप, विजय घुड़ैसी, दुर्गेश समुद्र, सतीश प्रभास, राम कुमार सरोज, नरेंद्र कुमार कश्यप, अध्यक्ष ग्राम समिति, भोज राज, धर्म राज नाग, सेना के जवान ग्राम पंचायत के समस्त सदस्य ग्राम समिति के सदस्य शाला परिवार के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं स्कूल के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post